राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई - विदिशा
विदिशा की कुरवई तहसील में लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व निरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
vidhisa
विदिशा। लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व निरीक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. लोक आयुक्त डॉ. सलिल ने बताया कि जमीन की बंटाई और सीमांकन करने के बदले में निरीक्षक ने फरियादी से 30 हजार रुपये की मांग की गई थी, पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत भोपाल लोकायुक्त कार्यालय में की. फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.