मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, अनदेखी का लगाया आरोप

विदिशा के जतरापुरा इलाके में रहने वाले लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.

Residents are yearning for basic amenities
मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है रहवासी

By

Published : Feb 2, 2020, 1:38 PM IST

विदिशा। प्रदेश सरकार विकास के भले ही लाख दावे करें, लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही है. विदिशा के जतरापुरा इलाके मेंमूलभूत सुविधाओं की बदहाली से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है रहवासी

जिले का जतरापुरा इलाका आज भी छोटी- छोटी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इलाके के रहवासियों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस इलाके की अनदेखी की जा रही है. रहवासियों का कहना है कि, इसकी शिकायत विधायक से लेकर कलेक्टर तक कर चुके हैं, इसके बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है.

जतरापुरा रहवासी प्रिया का कहना है कि, हमारे इलाके में न शौचालय है और न ही कुटीर, उनका कहना है कि, अपनी मांगों को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से भी गुहार लगाई, लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं हुआ. अन्य रहवासी का कहना है कि, अपने इलाके की मूलभूत सुविधाओं के लिए हमें मजबूरन विरोध करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details