विदिशा। प्रदेश सरकार विकास के भले ही लाख दावे करें, लेकिन जमीन हकीकत कुछ और ही है. विदिशा के जतरापुरा इलाके मेंमूलभूत सुविधाओं की बदहाली से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.
मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, अनदेखी का लगाया आरोप
विदिशा के जतरापुरा इलाके में रहने वाले लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया.
जिले का जतरापुरा इलाका आज भी छोटी- छोटी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इलाके के रहवासियों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस इलाके की अनदेखी की जा रही है. रहवासियों का कहना है कि, इसकी शिकायत विधायक से लेकर कलेक्टर तक कर चुके हैं, इसके बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है.
जतरापुरा रहवासी प्रिया का कहना है कि, हमारे इलाके में न शौचालय है और न ही कुटीर, उनका कहना है कि, अपनी मांगों को लेकर कई बार स्थानीय विधायक से भी गुहार लगाई, लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं हुआ. अन्य रहवासी का कहना है कि, अपने इलाके की मूलभूत सुविधाओं के लिए हमें मजबूरन विरोध करना पड़ रहा है.