विदिशा। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद और आचार संहिता हट गई और इसके साथ ही विदिशा की सिरोज नगर पालिका ने शहर की खराब सड़कों को चिन्हित कर सभी पर डामरीकरण का काम शुरू कर दिया है.
विदिशाः आचार संहिता हटते ही शुरू हुआ शहर की खराब पड़ी सड़कों पर मरम्मत कार्य - मध्य प्रदेश
विदिशा में आचार संहिता हटते ही सिरोज नगर पालिका शहर ने खराब सड़कों को चिन्हित कर उन पर डामरीकरण का काम शुरू कर दिया है. मरम्मत के बाद खराब सड़कों से होने वाली दुर्घटनाओं से आम लोगों को निजात मिल पाएगी.
मरम्मत का काम
सिरोज नगर पालिका अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि शहर की खराब सड़कों को लेकर पालिका सख्त है. डामरीकरण के काम में करीब 50 लाख से 70 लाख रूपये का खर्च आयेगा. जिसके बाद शहर में साफ और सुंदर सडके देखने को मिलेंगी.
उन्होंने बताया कि नगर पालिका सड़कों की मरम्मत का काम जल्द से जल्द खत्म करने को लेकर प्रतिबंध है. मरम्मत के बाद खराब सड़कों से होने वाली दुर्घटनाओं से लोगों को निजात मिल पाएगी.