विदिशा। कॉलेज में प्रवेश से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए शासन ने एक बार फिर ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पंजीयन के सेंटरों पर छात्र-छात्राओं ने दोबारा पंजीयन कर दस्तावेजों का सत्यापन कराने शासकीय कालेज में लगातार भीड़ जमा रही. प्रवेश प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी ऐसे में पढ़ाई भी एक महीने तक पिछड़ जाएगी. यूसी के लिए 14 अक्टूबर तक पंजीयन होंगे. जिले भर में विद्यार्थी पंजीयन प्रक्रिया शुरू करने की लगातार मांग उठा रहे थे. बीते दिनों गर्ल्स कॉलेज में भी विद्यार्थियों ने कॉलेज का घेराव कर पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी.
विदिशाः छात्रों की मांग पर कॉलेज में फिर शुरु हुआ पंजीयन - vidisha news
विदिशा में कॉलेजों में प्रवेश से वंचित रह गए छात्रों को लिए दोबारा पंजीयन शुरु किया गया है. ऐसे अब एक बार फिर कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु होगी.
15 अक्टूबर तक दस्तावेजों का सत्यापन होना है, पीजी के लिए 19 अक्टूबर तक पंजीयन होंगे और 20 तक सत्यापन चलेगा. सत्यापन शासकीय कॉलेजों में बने हेल्प सेंटर में जाकर ही कराना होगा. इसके बाद 19 से 24 अक्टूबर सीएलसी कॉलेज लेवल में काउंसलिंग चरण की मेरिट सूची जारी होगी. वहीं 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करना अनिवार्य रहेगी. इस तरह पूरे माह में प्रवेश प्रक्रिया चलती रहेगी. इधर कॉलेजों में पहले से पंजीयन विद्यार्थियों सीएलसी के तीसरे चरण में शासकीय होकर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं.
कॉलेजों में 1 अक्टूबर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. ऐसे में जो विद्यार्थी प्रवेश ले रहे हैं उनकी पढ़ाई नवंबर से ही शुरू हो सकेगी, छात्र-छात्राओं को अपना कोर्स पूरा करने अतिरिक्त समय देना पड़ेगा लीड कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो गए हैं जो विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले सके हैं. वे अब जल्द से जल्द पंजीयन जरूर करवा लें.