मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रवि के पिता का झलका दर्द: प्रशासन सुन लेता गुहार, तो बच जाती मेरे बेटे सहित इतने लोगों की जान - गंजबासौदा हादसा

विदिशा के गंजबासौदा में सबसे पहले कुएं में गिरने वाले रवि के पिता ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. रवि के पिता का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन समय पर मौके पर आ जाता तो इतना बड़ा हादसा ही नहीं होता. प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची इसलिए इतनी बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और हादसा हो गया.

Ravi's father accuses the administration
रवि के पिता की जुबानी हादसे की पूरी कहानी

By

Published : Jul 16, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 5:41 PM IST

विदिशा।गंजबासौदा में कल शाम कुएं में गिरे 10 साल के रवि को बचाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रवि वही बच्चा है जिसे बचाने इतने लोग कुएं पर पहुंचे थे और कुएं में समा गए. इस मामले में रवि के पिता का बयान आया है. रवि के पिता ने आरोप लगाया कि अगर प्रशासन रवि के गिरने की खबर लगते ही अलर्ट हो जाता तो इतना बड़ा हादसा ही नहीं होता. रवि के पिता का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन घटना के 2 घंटे के बाद मौके पर पहुंचा था.

रवि के पिता की जुबानी हादसे की पूरी कहानी

मां बीमार थी इसलिए पानी लेने गया था रवि

रवि के पिता ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी इसलिए वह पानी लेने कुएं पर गया था. पिता कुएं पर पहुंचे तो रवि ने उन्हें बाल्टी देकर घर भेज दिया. रवि के पिता घर पहुंचे ही थे कि लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि रवि कुएं में गिर गया है. रवि के पिता समेत कई लोगों मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन को खबर दे दी गई थी लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा.

काफी देर तक नहीं आई थी प्रशासन की टीम

काफी देर मशक्कत करने के बाद रवि को बाहर नहीं निकाला जा सका. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे. स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी इसलिए लोग ही रवि को कुएं से बाहर निकालने के लिए मशक्कत कर रहे थे. इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग कुएं के ऊपर बनी गाडर पट्टी की छत पर चढ़ गए. कुएं की छत इतने लोगों का वजन नहीं सह पाई और कुआं धंस गया.

गंजबसौदा हादसा: 3 मृतकों का गुपचुप तरीके से किया गया अंतिम संस्कार, कांग्रेस का जांच दल मौके के लिए रवाना

करीब 25 लोगों को निकाला, 4 शव बरामद, 11 लापता

गंजबासौदा में कुआं धंसने के बाद रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. सीएम शिवराज सिंह चौहान हादसे की पल-पल की अपडेट लेते रहे. बताया जा रहा है कि करीब 40 लोग कुएं में गिरे थे. अभी तक करीब 25 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. 4 शव भी कुएं से बरामद किए गए हैं, जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF की टीम मौके पर राहत कार्य कर रही है. कुएं में पानी की मात्रा ज्यादा होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details