विदिशा। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊखेड़ी में 7 जनवरी को हुई दुष्कर्म की घटना ने अब एक नया मोड ले लिया है. आरोपी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है. दलित युवती से हुए दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कपिल शर्मा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था.
बलात्कार के आरोपी ने गुना में ट्रेन से कटकर की खुदकुशी, कई दिनों से था फरार - The accused of rape was on the run
विदिशा। पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊखेड़ी में हुए दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आया है. दुष्कर्मी कपिल शर्मा ने गुना में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कुछ दिन पहले लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
दुष्कर्मी ने ट्रेन के सामने कूदकर की खुदखुशी
आरोपी कपिल शर्मा कुछ दिनों से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर युवक की गिरफ्तारी की मांग की थी. कुछ लोगों ने सिरोंज एसडीएम को ज्ञापन सौपा. गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे कपिल शर्मा ने गुना में ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली है. पथरिया थाना पुलिस को गुना से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को गुना रवाना किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
Last Updated : Jan 12, 2020, 1:40 PM IST