मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग के साथ दुष्कर्मः नाबालिग पीड़िता ने लिखकर बताया आरोपी का नाम, 12 घंटे बाद दर्ज हुई एफआईआर - नाबालिग दिव्यांग के साथ रेप

विदिशा में नाबालिग दिव्यांग के साथ रेप की वारदात हुई है. पीड़िता बोलने-सुनने में असमर्थ है, उसने आरोपी का नाम लिखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Rape with Divyang in Vidisha
दिव्यांग के साथ दुष्कर्म

By

Published : Mar 1, 2022, 5:02 PM IST

विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कछुआ बरखेड़ा की एक नाबालिग दिव्यांग के साथ रेप होने का मामला सामने आया है. 16 साल की दिव्यांग, बोल और सुन नहीं सकती है. खबर है कि गांव के ही एक विशेष समुदाय के लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया. सिविल थाना पुलिस ने लगभग 12 घंटे के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोपी का नाम खुद लिखा है. वहीं पुलिस ने मूक बधिर विशेषज्ञ की भी सहायता लेकर आरोपी को हिरासत में लिया है. पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है.

दिव्यांग के साथ दुष्कर्म
दिव्यांग के साथ दुष्कर्म
मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांग लड़की सुबह पानी भरने गई थी, काफी देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान पीड़िता एक घर से अस्त-व्यस्त हालत में बाहर निकल रही थी. परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो उसी गांव का एक लड़का बकरी बांधने वाली एक छोटी सी जगह में छिपा बैठा था. जिसके फौरन बाद पीड़िता के परिजनों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी. पुलिस उसे विदिशा लेकर आई लगभग 10 घंटे गुजर जाने के बाद पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई.
पीड़िता ने लिखकर बताया आरोपी का नाम

बोलने-सुनने में असमर्थ पीड़िता ने लिखकर आरोपी का नाम पुलिस को बताया है. वहीं पुलिस ने मूक बधिर विशेषज्ञों की भी इस प्रकरण में सहायता ली है. मामले को लेकर टीआई ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

(Rape with Divyang in Vidisha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details