मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2022 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, सड़क, पुल, रेलवे के साथ पेड़ पौधों को भी बांधी गई राखी - raksha bandhan shubh muhurat 2022

रक्षाबंधन का त्योहार प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान विदिशा जिले से अनोखी तस्वीर सामने आई. यहां के लोगों ने सड़क, ब्रिज, रेल, रेल की पटरी, इंजन और चालक को रक्षा सूत्र बांधकर इनकी सुरक्षा करने का वचन लिया, लेकिन इन खुशियों के बीच नीमच में रक्षाबंधन का त्योहार मातम में बदल गया. Raksha Bandhan 2022

Raksha Bandhan 2022
रक्षाबंधन का त्योहार

By

Published : Aug 11, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 9:46 AM IST

विदिशा/ बैतूल/ नीमच। मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन के पर्व पर अलग ही नजारा देखने को मिला. प्रदेश के विदिशा जिले में भाई-बहन की तर्ज पर रक्षा बांधकर सुरक्षा का वचन लिया गया है. यहां के युवाओं ने सड़क, ब्रिज, रेल, रेल की पटरी, इंजन और चालक को रक्षा सूत्र बांधा. इतना ही नहीं मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ और परिजनों की यादों में रोपे गए पौधों में रक्षासूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया. इधर बैतूल के सिमोरी गांव में पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया और पेड़ो की रक्षा करने के लिए तिरंगे के रंग वाली 75 फीट लंबी राखी बांधी गई.Raksha Bandhan 2022

मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन का पर्व

परंपरा का कर रहे निर्वहन: समिति के सदस्य राकेश चौरसिया ने बताया कि वे और उनके पुराने मित्र स्व. दीपक साहू ने सड़क, ब्रिज, रेल, रेल की पटरी, इंजन और चालक को रक्षा सूत्र बांधना शुरु किया था. जो समय के साथ अब परंपरा बन गई है. इनके दोस्त कहीं पर भी रहें रक्षाबंधन के दिन इस कार्य को पूरा करने और अपने दोस्त की याद को ताजा करने के लिए इस परंपरा का निर्वहन करते हैं.Rakhi festival celebrated

बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन

वृक्षों के संरक्षण के लिए बांधे रक्षा सूत्र:विदिशा की मुक्ति धाम सेवा समिति द्वारा पर्यावरण के लिए जन जागृति का अभियान चलाया जाता है. इसी के चलते पिछले कई वर्षों से यहां लोग अपने परिजनों की यादों में जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ पर मुक्तिधाम परिसर में पौधों का रोपण करते हैं. रक्षाबंधन पर समिति के सेवादारों ने आत्मीयता और सुरक्षा का बंधन बांधा.

मध्यप्रदेश में रक्षाबंधन का पर्व

पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान: बैतूल के सिमोरी गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसके बाद पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. पेड़ो की रक्षा करने के लिए तिरंगे के रंग वाली 75 फीट लंबी राखी बांधी गई. कार्यक्रम में राष्ट्रगान के साथ वीर सैनिकों का सम्मान किया गया. हर घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई गई. Raksha Bandhan 2022

यहां मातम में बदला त्योहार:नीमच के मनासा में हुए सड़क हादसे में मासूम बालिका की मौत होने से राखी का त्योहार मातम में बदल गया. रक्षाबंधन पर पत्नी, बच्चों के साथ जा रहे बाइक सवार युवक को ऑटो ने टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार सहित 5 घायल हो गए. इलाज के दौरान एक मासूम बालिका की मौत हो गई है. घटना के बाद ऑटो ड्राइवर फरार हो गया. यहां होने गई. घटना में घायल हुए 2 लोगों की हालत गंभीर है. इनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. पुलिस ने प्रकरण दर्जकर मामले में जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 12, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details