मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vidisha News: रायसेन में प्रसाद समझकर बांट दी चूहेमार दवा, खाने के परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ी, विदिशा जिला अस्पताल रेफर

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक परिवार के चार लोगों ने प्रसाद समझ कर चूहे मार दवा खा ली. बाद में तबियत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल इलाज के लिए विदिशा जिला अस्पताल लाया गया. जहां समय पर उपचार मिलने से जान बच गई. (Family ate rat kill medicine in Raisen)

Family ate rat kill medicine in Raisen
मरीजों की विदिशा जिला अस्पताल में इलाज जारी

By

Published : Aug 1, 2022, 8:14 AM IST

विदिशा।इन दिनों सावन का महीना चल रहा है. जहां मंदिरों और घरों में भोलेनाथ की पूजा अर्चना और प्रसादी ग्रहण चल रहा है. इसी बीच रायसेन जिले से हैरान कर देने वाली खबर आई है. एक ही परिवार के चार सदस्यों ने प्रसाद समझकर खाया चूहेमार दवा खा ली. सभी काे विदिशा जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मरीजों में पूरन सिंह, उनकी पत्नी मोहर बाई, दादी तुलसा बाई और मीना बाई शामिल हैं.

चूहेमार दवा खाने से तबीयत बिगड़ी

Indore Crime News: 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

प्रसाद समझकर बांटी चूहा मार दवा:घटना रायसेन जिले के सांची थाना अंतर्गत बड़वाई गांव की है. यहां हरियाली तीज पर पूजा हुई थी. यहां एक परिवार के सदस्य ने घर में रखी चूहेमार दवा को प्रसाद समझकर बांट दिया. जिससे सभी चार लोगों की उल्टियों के साथ तबियत बिगड़ने लगी. गनीमत रही कि सभी को समय रहते जिला अस्पताल विदिशा में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर है.

''घर में धूप रखी थी. मेरी भतीजी ने उसको प्रसाद समझकर अपनी दादी, मम्मी, पापा को दी, और अंत में उसने चूहेमार दवा खा ली. जिसके बात चारों की हालत बिगड़ने लगी''. -लीला, परिजन

(Family ate rat kill medicine in Raisen) (Vidisha District Hospital Refer)

ABOUT THE AUTHOR

...view details