विदिशा। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जन- जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालात इतने खराब हो गए हैं की लोग अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए भी अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं. गंजबासौदा तहसील में भी बारिश से कुछ ऐसे ही हालात हैं, सिर्फ नदी नाले ही नहीं, अब गली-मोहल्लों में भी पानी धाराप्रवाह बह रहा है.
विदिशा: आसमान से बरसी आफत, घरों में घुसा बारिश का पानी, जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
प्रदेश मर में हो रही बारिश से जन जीवन बुरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है, गंजबासौदा में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा गया. बाजार तालाब में तब्दील हो गए.
गंजबासौदा में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से गली मोहल्लों में भी पानी भर गया है. भारी बारिश की वजह से बाजारों में जलभराव का स्तर 5 से 6 फिट तक पहुंच गया है. नालों का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. ऐसे हालत में पुलिस प्रशासन के साथ शहर के समाजसेवी संगठन भी इन हालातों से निपटने और लोगों की सहायता के लिए अपने- अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. प्रशासन ने डूब क्षेत्र के लोगों को रहने- खाने की व्यवस्था शासकीय स्कूल में की है.
प्रशासन की तरफ से लोगों को ऐसे हलात में सावधानी बरतने की अपील भी की गई है.