मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन की छापामार कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप - विदिशा न्यूज

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में स्वास्थ विभाग और पुसिल की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की, जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया.

Raids on fake doctors clinic in Vidisha district
झोलाछापों डॉक्टरों पर छापा

By

Published : Jan 4, 2020, 11:49 PM IST

विदिशा। सिरोंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट स्वास्थ्य केद्रों पर छापामार कार्रवाई की है. स्वास्थ विभाग और पुसिल की टीम की कार्रवाई के बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद फर्जी डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद कर लापता हो गए.

झोलाछापों डॉक्टरों पर छापा

पूर्व में एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत का मामला सामने आया था, जिसके बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां छापामार कार्रवाई की है. क्षेत्र में भारी संख्या में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक संचालित हो रही हैं, इसी को देखते हुए स्वास्थ विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है.

प्राइवेट क्लीनिकों पर पहुंचकर स्वस्थ विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. स्वस्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details