विदिशा।जिले की तहसील सिरोंज के दीपनाखेड़ा थाना क्षेत्र में राजकुमार यादव नाम के युवक पर पड़ोस में रहने वाली दिव्यांग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.
दिव्यांग युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म, जान से मारने की भी धमकी - विदिशा न्यूज
सिरोंज के दीपनाखेड़ा थाना क्षेत्र में राजकुमार यादव नाम के युवक पर पड़ोस में रहने वाली दिव्यांग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.
दिव्यांग युवती
बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी राजकुमार यादव के परिवार के दबाव में पुलिस ने 354 का मामला दर्ज किया है. इसलिए उन्होंने रोज एसडीओपी रोहित लखारे के नाम आवेदन देकर 376 का प्रकरण दर्ज किये जाने और मेडिकल जांच कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Apr 12, 2020, 3:42 PM IST