विदिशा।मंगलवार को आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा. चुनाव के बाद कर्जा माफ होगा. कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस किसान कर्ज माफी योजना पर काम करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की अल्पकालीन सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफी किया था. कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर किसानों को उनका हक दिया जाएगा. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसी का कर्ज माफ नहीं किया.
किसानों के लिए कई वादे :राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि वहां किसानों को सरकार धान पर 2800 रुपए प्रति क्विंटल का रेट दे रही है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसा ही रेट किसानों को दिया जाएगा. यही नहीं कर्ज माफी के जरिए सीधे फायदा किसानों को दिया जाएगा. एमपी में अगर कमलनाथ की सरकार आएगी तो सबसे पहले पूरे राज्य में और हरेक जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश के किसानों को गेंहू पर 2600 रुपए की MSP दी जाएगी. इसे 3000 रुपए तक लेकर सरकार जाएगी. धान के लिए MSP 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जाएगा.