मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने के जिम्मेदार गृह मंत्री- रघु ठाकुर

विदिशा में समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने दिल्ली दंगों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि, देश में तनाव का माहौल है और शांति बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने संसद सत्र बुलाकर NRC और CAA के बारे में लोगों को स्पष्ट जानकारी देने की बात कही.

Raghu Thakur held a press conference
रघु ठाकुर ने की प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Mar 1, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:00 PM IST

विदिशा। शहर में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेता और समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़ करते हुए कहा कि, सरकार को NRC और CAA के बारे में लोगों को क्लियर जानकारी देनी चाहिए. कानून के बारे में सही जानकारी नहीं होने के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री जिम्मेदार'

रघु ठाकुर ने दिल्ली दंगों पर कहा कि, अगर कहीं हिंसा और दंगे होते हैं, तो इसमें नुकसान आम आदमी का होता है. अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है, तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्री होता है. उन्होंने कहा, दिल्ली में किन लोगों ने दंगा किया, इसकी जानकारी जांच के बाद पता चलेगी. पूरे देश में तनाव का माहौल है, जो चिंता का विषय है.

रघु ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, सरकार को संसद सत्र बुलाकर सारे विषयों पर स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details