मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राघवजी ने फिर बीजेपी को मुश्किल में डाला, आपातकाल की दिलाई याद, खेला ये 'कार्ड' - Lok Sabha election 2019

पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से अपनी बेटी ज्योति शाह को टिकट देने की मांग की है. राघवजी ने कहा है कि उन्होंने सदियों बीजेपी के लिए काम किया है, ऐसे में पार्टी को उनकी बेटी को टिकट देना चाहिए.

राघवजी, पूर्व वित्त मंत्री

By

Published : Mar 12, 2019, 6:50 PM IST

विदिशा। चुनाव आते ही पार्टियों की अंतरकलह बाहर आने लगी है. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही सभी बड़े नेता टिकट पाने की जद्दोहजद में लग गए हैं. इन दिनों प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी के बयान ने बीजेपी को मुश्किलों में डाल दिया है.

राघवजी ने लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से अपनी बेटी ज्योति शाह को टिकट देने की मांग की है. राघवजी ने कहा है कि उन्होंने सदियों बीजेपी के लिए काम किया है, ऐसे में पार्टी को उनकी बेटी को टिकट देना चाहिए.

राघवजी ने विदिशा से वर्तमान सांसद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि जनता स्थानीय नेता की मांग कर रही है, आज मौजूदा हालात सन 1977 जैसे हैं, अपने ही सांसद के खिलाफ जनता में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि विदिशा संसदीय क्षेत्र से उनकी बेटी ज्योति शाह सबसे मजबूत उम्मीदवार है.

1


राघवजी का ये बयान पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है. बीजेपी का गढ़ माने जाने विदिशा सीट पर विधानसभा चुनावों के वक्त भी राघवजी ने अपनी बेटी को टिकट देने की मांग की थी. वहीं टिकट नहीं मिलने पर राघवजी ने बीजेपी को चुनाव हराने का खुला चैलेंज भी दिया था, यही नहीं उन्होंने मंच से लोगों को बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील तक कर दी थी. हालांकि, बाद में पार्टी की समझाइश पर उन्होंने खुले मंच से विरोध करना खत्म कर दिया था. खास बात ये है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गढ़ को भेदने में कांग्रेस कामयाब रही है, ऐसे में राघवजी की बेटी को टिकट देने की मांग पार्टी को मुश्किल में डाल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details