विदिशा। तहसील गंजबासौदा में प्रशासन की नाक के नीचे इन दिनों अवैध रेत खनन (Illegal Sand Mining) का कारोबार जोरों पर चल रहा है. इसी को लेकर कुछ लोग गंज बासौदा से ही सड़कों पर पिंड भरकर विदिशा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने आ रहे थे. कोतवाली पुलिस ने इनके नेता को हिरासत में ले लिया. टीआई का कहना है कि यातायात बाधित हो रहा था, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया है.
प्रदर्शनकारी को जबरन हटाया
अपनी मांगों को मनवाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके निकाल रहे हैं. प्रशसान का ध्यान खींचना उनका मकसद रहता है. गंज बासौदा से सड़कों पर पिंड भरते हुए विदिशा आ रहे लोगों में से एक व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इससे (Scuffle between police and protester)सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी. यातायात बाधित हो गया इसलिए उसे हिरासत में लिया गया है.