मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा के लड़के ने जीता बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप - Priyesh from vidisha won body building championship

5वीं दिल्ली ओपन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में विदिशा के प्रीयेश राधे श्याम शर्मा ने स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है.

विदिशा के प्रियेश ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप जीता

By

Published : Nov 13, 2019, 5:25 PM IST

विदिशा। प्रियेश राधे श्याम शर्मा ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. IBBF द्वारा आयोजित 5वीं दिल्ली ओपन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में प्रीयेश राधे श्याम ने दो कैटेगरी में स्थान हासिल किया है. इस चैम्पियनशिप में पूरे देश से करीब 400 प्रतियोगी आये थे.

विदिशा के प्रियेश ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप जीता


विदिशा के इतिहास में हुआ पहली बार
विदिशा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान हासिल किया है. प्रीयेश राधे श्याम शर्मा ने मेंस फिजिक कैटेगरी में दूसरा और मेंस बॉडी बिल्डिंग में छठवां स्थान हासिल किया है.
पिछले दो साल की तैयारी का परिणाम
राधे के ट्रेनर प्रमोद रघुवंशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए राधे पिछले छह महीने से तैयारी कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता के लिए राधे ने पिछले दो महीने में न तो शक्कर खाई है और न ही नमक. रोजाना करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ये सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details