विदिशा। लटेरी स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टरों की कमी है. जिस कारण महिला मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार यहां महिला डॉक्टरों को पदस्थ करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में डॉ. नाजिया खान ने जनसुनवाई में आवेदन देकर लटेरी स्वास्थ्य केंद्र में फ्री में 3 घंटे रोज सेवा देने की मांग की है.
स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टरों की कमी, प्राइवेट डॉक्टर ने जताई फ्री में सेवा देने की इच्छा - Shortage of female doctors
विदिशा के लटेरी के स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टरों की कमी के चलते आए दिन मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मरीजों की परेशानियों को देखते हुए प्राइवेट डॉक्टरों ने फ्री में सेवा देने की इच्छा जताई है.
बीचएमएस डॉ. नाजिया खान ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है कि वे लटेरी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में 3 घंटे प्रतिदिन फ्री इलाज करना चाहती है. उनका कहना है कि समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मुझे इजाजत दे तो मैं इलाज करने को तैयार हूं. रहवासियों का कहना है कि अस्पताल में महिला डॉक्टर ना होने से महिलाओं को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.
वहीं एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इसकी अनुमति कलेक्टर देंगे. बता दें कि लटेरी में डॉक्टरों की कमी है जिसके कारण लटेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब पड़ी है. और आए दिन अव्यवस्थाओं के कारण यहां विवाद की स्थिति बन जाती है.