विदिशा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये विदिशा पहुंचे. इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई जा रही अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. (union minister prahlad patel in vidisha)
प्रहलाद पटेल ने की दिग्विजय के बयान की निंदाः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता है. 10 साल मुख्यमंत्री भी रहे हैं. एक जिम्मेदार व्यक्ति हैं, कानून व्यवस्था को अच्छी तरह से जानते हैं. उन्हें इस प्रकार की बयान नहीं देनी चाहिए. तथ्यों के आधार पर ही कोई भी बयान दिया जाता है. भगवान का शुक्र है कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी. उनके द्वारा दिया गया बयान एक संगीन अपराध है. उन्हें उसी दिन माफी मांगनी चाहिए थी. (Prahlad Patel statement on digvijay singh)