मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारियों की बैठक में विभाग को सता रहा था बिजली जाने का डर, इसलिए किया जनरेटर का इंतजाम - महाप्रबंधक विशेष गढ़पाले

विदिशा में हुई विद्युत अधिकारियों की बैठक में बत्ती गुल होने के डर से विभाग ने जनरेटर की व्यवस्था कर रखी थी, साथ ही ट्रांसफार्मर के पास दो कर्मचारी नियुक्त किये गये थे.

विदिशा में हुई विद्युत अधिकारियों की बैठक

By

Published : Aug 21, 2019, 7:53 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक विशेष गढ़पाले ने भोपाल-विदिशा संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें विद्युत व्यवस्था के हालात जानने और खामियां को लेकर चर्चा की गई, लेकिन बिजली विभाग कितना गंभीर है उसका नमूना बैठक में देखने को मिला, जहां बिजली गुल नहीं हो जाये, इसलिए अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर पर दो कर्मचारी नियुक्त कर दिये थे, साथ ही मौके पर जनरेटर की व्यवस्था भी की गई थी.

अधिकारियों की बैठक में विभाग को सता रहा था बिजली जाने का डर, इसलिए किया जनरेटर का इंतजाम
विदिशा में गढ़पाले सात जिलों के बिजली विभाग के अधिकारियों से रूबरू हुए, जहां उनको कमरे के अंदर विद्युत व्यवस्था की अच्छाइयां बताई जा रही थी, लेकिन कमरे के बाहर बिजली गुल होने का डर अधिकारियों को सता रहा था, जिसके चलते विद्युत ट्रांसफार्मर पर एक-एक कर्मचारी तैनात कर रखे थे, प्रबंधक की नजरों से दूर एक जनरेटर का भी इंतजाम किया गया था, ट्रांसफार्मर पर कर्मचारी की तैनाती और जनरेटर के इंतजाम के जरिए ये साबित किया जा रहा था कि जिले भर में विद्युत व्यवस्था कितनी दुरस्त है.ट्रांसफार्मर पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि महाप्रबंधक आये हैं, कहीं बिजली गुल न हो जाए, इसलिए उसे तैनात किया गया है. वहीं महाप्रबंधक विशेष गढ़पाले से जब विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर के इंतजाम के बारे में पूछा गया तो वे इस व्यवस्था पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details