मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व सनातन संघ की अपील पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए रखे गए पात्र - पक्षियों के लिए पानी

विदिशा जिले के सिरोंज में विश्व सनातन संघ की अपील पर उनके कार्यकर्ताओं ने पक्षियों को पानी पिलाने के लिए 117 पात्र रखे हैं. इसके साथ ही इन पात्रों में नियमित रूप से पानी और दाने भरने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. जिससे कोई पक्षी इस कड़कड़ाती धूप में प्यास के कारण न मरे.

pot placed for birds on the appeal of the World Sanatan Sangh in vidisha
पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए रखे गए 117 पात्र

By

Published : Apr 14, 2020, 11:53 AM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज में विश्व सनातन संघ की अपील पर उनके कार्यकर्ताओं ने पक्षियों को पानी पिलाने के लिए 117 पात्र रखे हैं. जिन्हें शहर के कई स्थानों में पानी और दाने से भरकर रखा गया. इसके साथ ही इन पात्रों में नियमित रूप से पानी और दाने भरने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. जिससे कोई पक्षी इस कड़कड़ाती धूप में प्यास के कारण न मरे.

इन जलपात्रों को पुराने मटके, बर्तन या डिब्बे आदि की मदद से बनाया गया है. जिन्हें घर की छतों, बाउंड्री व पेड़ों पर रखा गया है. जिससे पक्षियों को भीषण गर्मी में पानी मिल सके. इस मौके पर विश्व सनातन संघ के प्रदेश सचिव अर्पित दुबे ने कहा कि, यह कार्य सेवा ही नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी है. पर्यावरण को मनुष्य ही नुकसान पहुंचा रहा है और इसे बचाने की जिम्मेदारी मनुष्य की ही है. इसके लिए अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details