विदिशा। 12 मई को होने वाले मध्यप्रदेश के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश में सारी तैयारियां कर ली गई हैं. विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. गंजबासौदा भी विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है.
12 मई को होने वाली वोटिंग के लिए मतदान दल रवाना, विदिशा के 267 केंद्रों पर होगी पैनी नजर
विदिशा संसदीय क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है. इसके लिए मतदान दलों को पोलिंग बूथों पर रवाना कर दिया गया है.
विदिशा संसदीय क्षेत्र के सभी 267 मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी. वहीं गंजबासौदा में 51 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 26 केंद्र ऐसे हैं, जिस पर परमानेंट वेबकास्टिंग की जाएगी. साथ ही सेक्टर प्रभारियों के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में 400 से ज्यादा पुलिस बल लगाए गए हैं. विशेष रूप से वाहनों में लगाए गए जीपीएस सिस्टम पर खुद जिला निर्वाचन अधिकारी की नजर रहेगी. साथ ही महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्षेत्र में पांच पिंक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.