मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत माफियाओं की सूची बनाकर पुलिस कसेगी शिकंजा, एसपी ने दिए निर्देश - vidisha news

विदिशा में हुई पुलिस समीक्षा बैठक में अवैध रेत माफिया और भूमाफिया की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं.

police will take action on sand mafia
पुलिस रेत माफियाओं पर कसेगी शिकंजा

By

Published : Sep 12, 2020, 10:44 PM IST

विदिशा।अवैध रेत माफिया और भूमाफिया पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लिस्ट तैयार कर रही है. पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने जिले के सभी थानों में दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को रेत माफिया, अवैध रेत उत्खनन के मामले रोकने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जहां बड़े स्तर पर यह कारोबार चल रहा है. इसकी सूचना खुद पुलिस अधीक्षक को संज्ञान में लाई जाए. अधिकतर जमीनी विवाद, रेत उत्खनन के करोबार हो रहे हैं. दूसरी और चिटफंड कंपनियों के सबसे अधिक मामले देखने मिल रहे हैं. उन पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस की समीक्षा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गांव के थाने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एक अभियान भी चलाएंगे. जिससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास और ज्यादा बढ़ सके, ताकि समाज में पुलिस दोस्ताना व्यवहार हो. इसके अलावा बाल अपराध पर भी जोर दिया जाएगा. बढ़ते बाल अपराध और शहर को नशा मुक्त बनाने पर भी चिंता जाहिर की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details