मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशाः गजबासौदा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की शांति की बनाए रखने की अपील - शशांक भार्गव कांग्रेस विधायक

विदिशा जिले के गंजबासौदा बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रही तनातनी के बीच पुलिस ने प्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Police took out flag march to maintain peace in Vidisha
पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Jun 28, 2020, 2:12 AM IST

विदिशा।विदिशा जिले में पांच थानों की पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. सभी थानों के थाना प्रभारी, एसडीओपी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे. जिले में बीजेपी और कांग्रेस में चल रही तनातनी के बीच पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. फ्लैग मार्च गंजबासौदा के प्रमुख मार्गों से होते हुआ सिटी कोतवाली पर खत्म किया गया.

विदिशा में दो दिन पहले कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद विधायक के ऑफिस पर हमला हुआ था. इस घटना के बाद जिले की राजनीति गरमा गई. इसके बाद दोनों ही दलों ने जिले में धरना प्रदर्शन भी आयोजित किए गए थे. ऐसे में पूरे जिले में दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी का माहौल है. जिसको देखते हुए आज गंजबासौदा के सभी पांच थानों के बल ने शांति व्यवस्था कायम रखने फ्लैग मार्च निकाला.

एसडीओपी जेपी अग्रवाल ने बताया कि जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण जो हालात बने हुए हैं. वहीं ऐसे में राजनीतिक कलह को देखते हुए गंजबासौदा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला . जिसका उद्देश्य केवल और केवल शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details