विदिशा।एक तरफ पुलिस सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है, वह बेवजह बाहर घूमते रहते हैं. अब ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने के लिए विदिशा में पुलिस ने अलग सजा दी. विदिशा के गंजबासौदा में SDOP भारत भूषण शर्मा और टीआई की मौजूदगी में सरेआम लोगों से उठक-बैठक लगवाई गई. यह सभी लोग कोरोना कर्फ्यू में बेवजह बाहर घूमते पाए गए थे. वहीं इसके बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को थाने में भी बंद किया गया.
बाहर घूमोगे, तो नपोगे
दरअसल जिले में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन की कोशिश है कि जितना हो सके 31 मई तक संक्रमण पर थोड़ा काबू किया जा सके. इसके लिए लगातार सख्ती भी बरती जा रही है. विदिशा एसपी विनायक वर्मा के दौरे के बाद शहर में SDOP भारत भूषण शर्मा ने थाना प्रभारियों के साथ यह कार्रवाई की. इस दौरान SDOP ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने जिले के निरीक्षण के बाद गाइडलाइन का सख्ती से पालन के निर्देश दिए थे. जिनके परिपालन में शहर बासौदा और देहात बासौदा के पुलिस बल को लेकर चेकिंग कराई जा रही है. जिससे कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन हो. SDOP ने आगे कहा कि काफी लोग संक्रमित हो चुके हैं, तो उनमें भी अवेयरनेस आ गई है और इस तरह इनका पालन कराया जा रहा है. जो पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध धारा-188 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवा रही पुलिस की पाठशालाः बेवजह घूमने वालों को पढ़ा रहे कोरोना गाइडलाइन का पाठ
देहात थाने में करीब 35 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. 18 कार्रवाई शहरी थानों में की गई और यह निरंतर जारी रहेगी. 31 तारीख तक कोरोना संक्रमण काल को से सावधान रहने के लिए और लोगों को बचाने के लिए कार्रवाई सख्त से सख्त की जाएगी.