विदिशा। सांची विधानसभा में चुनाव देखते हुए विदिशा बॉर्डर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. सागर अशोकनगर विदिशा से आने वाली गाड़ी की बारीकी से चेकिंग कर वीडियोग्राफी कराई जा रही है. सांची विधानसभा में दाखिल होने से पहले पुलिस ने बेरिकेट्स लगा दिए हैं. वहीं बॉर्डर पर हर दूसरे दिन चेकिंग के दौरान गाड़ियों से नकद रकम बरामद हो रही है. वाहन चेंकिग के दौरान गठित निगरानी टीम (एसएसटी) ने कार से आठ लाख रुपए बरामद किए हैं.
विदिशा सांची बॉर्डर पर पुलिस की चौकसी, वाहन चेकिंग के दौरान 8 लाख रुपए बरामद - mp by election 2020
चुनाव को देखते हुए विदिशा बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जिसके चलते आने जाने वाली गाड़ियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. गठित निगरानी टीम (एसएसटी) ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से आठ लाख रुपए की नकद रकम बरामद की है. वहीं कार चालक ने खुद को व्यापारी बताया है.
![विदिशा सांची बॉर्डर पर पुलिस की चौकसी, वाहन चेकिंग के दौरान 8 लाख रुपए बरामद Eight lakh rupees recovered from vehicle checking](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9376395-thumbnail-3x2-i.jpg)
एसएसटी टीम के प्रभारी रोहित सक्सेना ने बताया कि क्षेत्र के विधानसभा उपचुनाव के कारण वाहनों की जांच चल रही है. जांच में विदिशा जिले के गुलाबगंज निवासी आशीष गुप्ता के पास से इतनी बड़ी रकम मिली है. जब इन रुपयों के बारे में आशीष से पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा पाए, इसलिए इन रुपयों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इधर आशीष गुप्ता का कहना है कि वह एक व्यापारी हैं और गुलाबगंज में जनरल स्टोर की दुकान चलाने के साथ खेती किसानी भी करते हैं. इसी के तहत वह अपनी दुकान और खेती के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदने भोपाल जा रहे थे. उनका उपचुनाव से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि हाइवे रोड कई जिलों को राजधानी से भी जोड़ता है. ऐसे में कई जिलों के व्यापारी, किसानों का लगातार आवागवन भी जारी रहता है.