मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंजबासौदा पुलिस ने किया मृतक का अंतिम संस्कार, परिवार को दी आर्थिक मदद - Vidisha News

गंजबासौदा पुलिस ने लॉकडाउन में गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. भोजन बनाने वाली महिला के पति की मौत पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया है.

Police help
पुलिस ने की मदद

By

Published : Apr 17, 2020, 9:25 PM IST

विदिशा। जिले की गंजबासौदा पुलिस ने लॉकडाउन में गरीब लोगों तक भोजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया हुआ है. इसी भोजन को बनाने वाली महिला के पति की अचानक मौत हो गई. थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने आरक्षकों के सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार कराया है.

पुलिस ने की मदद

दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश व प्रदेश में लॉकडाउन है. इसी के चलते गंजबासौदा पुलिस ने गरीबों तक भोजन पहुंचाने के लिए भंडारे का आयोजन किया है. भंडारे में सैकड़ों की संख्या में खाने के पैकेट बनाए जाते हैं, जो हर दिन गरीबों और असहाय लोगों तक पहुंचाया जाता है. इन्हीं खाने के पैकेट को बनाने के लिए कई महिलाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं.

महिला रामबती बाई के पति का स्वास्थ्य खराब था, जिसकी जिला हॉस्पिटल में मौत हो गई. अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने निभाई. पुलिस का यह अनूठा रुप देखकर लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी और पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details