विदिशा। पूरे देश में लॉकडाउन के बाद भी लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद नहीं किया है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती दिखाते हुए चालानी कार्रवाई कर रही है. विदिशा जिले के बाजार, गली-मोहल्लों में बेरिकेट्स लगाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं लोगों को राहत देते हुए सब्जी और राशन की दुकानों को निर्धारित समय पर खोला जा रहा है.
बाहर घूमने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई, निर्धारित समय पर खुलेंगी राशन की दुकानें - ration shops
लॉकडाउन में विदिशा जिले में घरों से बाहर निकल रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. साथ ही जरूरत के सामानों के लिए राशन और सब्जी की दुकानों को निर्धारित समय पर खोला जा रहा है.
बाहर घूमने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
जिले के चारों तरफ की सीमाओं को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है और बाहर से आने- जाने वाली गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग के बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. विदिशा, भोपाल, अशोकनगर, गुना, राजगढ़ की सीमाओं पर भी बेरिकेट्स लगाकर बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही प्रशासन की अनुमति पर ही गाड़ियों को बाहर जाने दिया जा रहा है.