विदिशा। कोतवाली पुलिस ने तीन तस्करों को 60 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान जब आरोपियों के वाहन को पुलिस ने रोका और कार की तलाशी ली तो वाहन में 60 किलो गांजा मिला, जिसके बाद कार में सवार तीनों युवकों को पुलिस थाने ले गई, जहां आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
60 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, छोटे-छोटे पैकेट में कार में रखे थे गांजा - Police got big success
रायसेन के सांची के रास्ते 60 किलो गांजा लेकर विदिशा जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सीट के नीचे छोटे-छोटे पैकेट में गांजा छिपाकर विदिशा ले जा रहे थे.
नशे के खिलाफ मुहिम मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सीएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विदिशा निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. जब्त गांजे की कीमत 6 लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस जिले भर में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है.
Last Updated : Nov 18, 2019, 3:39 PM IST