मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंध में आड़े आ रहे पति को उतारा मौत के घाट - अरिहंत विहार कॉलोनी

विदिशा के अरिहंत विहार कॉलोनी में दो दिन पहले पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान अशोक गुर्जर निवासी राजपूत कॉलोनी के रूप में की गई है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Disclosure of the killers of the dead found at Arihant Vihar 2 days ago
2 दिन पहले अरिहंत विहार में मिले मृतक के हत्यारों का खुलासा

By

Published : Feb 20, 2020, 5:40 PM IST

विदिशा। कोतवाली थाना क्षेत्र के अरिहंत विहार कॉलोनी के पीछे से पुलिस को एक व्यक्ति का मिला था. जिसकी पहचान पुलिस ने अशोक गुर्जर से रूप में की जो राजपूत कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने मोबाइल ट्रेस के आधार पर हत्या की सूचना देने वाले समरत सिंह निवासी त्योंदा को ही हत्या का दोषी पाया. सीएसपी भारत भूषण शर्मा ने बताया की, मृतक के चचेरे भाई और अशोक की पत्नी सुनीता के बीच पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे, जिसके बारे में अशोक को जानकारी मिल गई थी. अशोक को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी सुनीता और समरत सिंह ने योजना बनाई, जिसके तहत अशोक को बुलाकर शराब पिलाई और गला घोंटकर हत्या कर दीं.

वही पुलिस ने समरत और उसके भाई हरि सिंह के खिलाफ हत्या और पत्नी सुनीता के खिलाफ हत्या की साजिश रचने की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले की जांच की जा रही है. हरि सिंह फिलहाल फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details