विदिशा। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों का अनावश्यक रूप से निकलना बंद नहीं है. लॉकडाउन में भी लोग स्वास्थ्य खराब होना और दवाइयां लेने का बहाना बनाकर घरों से निकल रहे हैं. ऐसे में शहर की सुनसान सड़कों और चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन की टीम तैनात है, जो हर व्यक्ति से पूछताछ कर बेपरवाह लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है.
लॉकडाउन: लोगों को बेवजह घर से निकलना पड़ा महंगा, पुलिस ने जमकर काटे चालान - कोरोना वायरस
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. वहीं लोग किसी न किसी बहाने से लॉकडाउन में भी घर से बाहर निकलते दिखे. इस दौरान पुलिस ने बेवजह घर से निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की.
बेवजह शहर में घूमते दिखाई दिए लोग
दरअसल, कोरोना की चेन तोड़ने और जनजागृति लाने के लिए सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. वहीं बार-बार घर से निकलने वाले लोगों से प्रशासन को काफी मशक्कत भी करनी पड़ रही है. शुक्रवार की शाम 6 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन शनिवार को भी जारी है, ऐसे में कई लोग बेवजह शहर में घूमते दिखाई दिए. शहर के चौक चौराहों पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.
पुलिस ने काटे चालान
ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई. अधिकांश जगहों पर लोग दवा लेने और बीमार होने का बहाना बना रहे थे. ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि सब की बारीकी से जांच करने के बाद ही छोड़ा जाएगा. जो लोग बिना किसी खास वजह के बाहर निकले हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है.