मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैश वैन में तस्करी, सात पेटी शराब के साथ धराए शातिर तस्कर - पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन को पकड़ लिया

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब की पेटियों से भरे वाहन को पकड़ा है. साथ ही वाहन चालक दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कैश परिवहन करने वाले वाहन से अवैध शराब की पेटियां जब्त

By

Published : Aug 18, 2019, 11:50 PM IST

विदिशा । सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब की पेटियों से भरे वाहन को पकड़ा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कैश परिवहन करने वाले वाहन से अवैध शराब की पेटियां जब्त की हैं, साथ ही वाहन चालक और दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

कैश परिवहन करने वाले वाहन से अवैध शराब की पेटियां जब्त

बता दें कि शराब की पेटीयों से भरा ये वाहन राजस्थान की सिक्योरिटी कंपनी एसआईएससी की कैश वैन है. टीआई राजेश सिन्हा के मुताबिक उन्हें मुखबिर ने सूचना दी थी कि अहमदपुर रोड से एक सिक्यूरिटी कंपनी का वाहन विदिशा में अवैध शराब को लेकर प्रवेश कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन को पकड़ लिया.

वाहन चालक राजेश लोधी का कहना है कि वह 2 पेटी लेकर जा रहा था. जबकि पुलिस ने गाड़ी से सात पेटियां और नोट रखने वाली खाली लोहे की पेटी भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details