मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पुलिस की गिरफ्त में 4 अपराधी, कट्टा सहित जिंदा कारतूस भी जब्त - Police arrested criminals in vidisha

चेकिंग के दौरान पुलिस ने शमशाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से चार आरोपियों को धर दबोचा है, जिनके पास से 1 देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू और छुरा जब्त किया गया है.

Police arrested criminals
पुलिस के गिरफ्त में 4 अपराधी

By

Published : Jun 23, 2020, 10:58 AM IST

विदिशा।कोरोना वायरस के बीच भी लगातार अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां अपराधी बेखौफ होकर आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि इन्हें कानून का भी डर है.

पुलिस की गिरफ्त में चार अपराधी

कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर पुलिस को चुनौती देने वाले अपराधियों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, जहां सूचना के आधार पर क्षेत्र की अलग-अलग जगह से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लगातार बढ़ रहे अपराध के मामले

थाना प्रभारी अजय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चारों अपराधियों के पास से 1 देसी कट्टा, चाकू सहित छुरा जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस द्वारा इनकी मंशा को नाकामयाब कर दिया गया. हालांकि इस तरह के मामलों के आंकड़े लगातार जिले में बढ़ते ही जा रहे हैं. अपराध कम करने के लिए पुलिस का मूवमेंट होना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details