विदिशा। लॉकडाउन के दौरान भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले से लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सिरोंज थाना क्षेत्र के घोसिया गांव का है, जहां पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने 32 वर्षीय बादल सिंह अहिरवार को गांव के ही दबंगो ने लाठी-डंडों से पीट दिया. सूचना मिलते ही तत्काल घायलों को इलाज के लिए शासकीय राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.
दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, सभी आरोपी गिरफ्तार - crime news of vidisha
एक युवक की आठ हमलावरों ने लाठी- डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई, लॉकडाउन में हुई हत्या की इस वारदात के बाद जिले की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या के आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने घटना को रात में अंजाम दिया था. वारदात के बाद एसडीओपी पहचान सिंह और बीडी शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव आठ लोगों पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों की पहचान गणपत कुशवाहा, कमल कुशवाह, सीताराम शिवा, हरिप्रसाद कुशवाह, मेहरबान सिंह, मंगल सिंह, निरंजन सिंह और सुशीलाबाई के रूप में हुई है.