विदिशा।अश्लील वीडियो ऑनलाइन शेयर करने के मामले में विदिशा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के पास से 15 लाख के सोने के गहने, 45 हजार नकद, 4 मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त की है. शिकायतकर्ता उत्तर प्रदेश के ललितपुर की रहना वाली है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
अश्लील वीडियो ऑनलाइन शेयर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - vidisha news
अश्लील वीडियो ऑनलाइन शेयर करने के मामले में विदिशा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 लाख के सोने के गहने, 45 हजार नकद, 4 मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त की है.
सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि 21 अक्टूबर को एक महिला शिकायत लेकर आई थी की माधव नामक व्यक्ति ने प्रोफाइल चरणचीत नाम से बनाकर उससे बात की. क्योंकि महिला कृपालु महाराज की फॉलोवर थी. तो आरोपी से बात करने लगी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला से पहले दोस्ती बढ़ाई और फिर उससे शादी की. इसी दौरान आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा. महिला ने बताया कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा था.
सीएसपी विकास पांडे ने बताया की महिला की शिकायत पर आज्ञाराम कॉलोनी निवासी चंद्रजीत अहिरवार और माधव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से शादीशुदा था. फेसबुक पर ललितपुर की एक युवती से एक आध्यात्मिक गुरु के नाम से दोनों की पहचान हुई. युवती को बहला कर वह विदिशा ले आया जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. बाद में टैंगो ऐप के जरिए उस युवती को ऑनलाइन सेक्स के रूप में परोसने लगा. जिससे उसने तीन अलग-अलग खातों में छह लाख से ज्यादा की राशि भी जुटा ली. आरोपी लोगों से सेक्स वीडियो के हिसाब से राशि भी लेता था.