विदिशा। लटेरी विधानसभा क्षेत्र की आनंदपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक आरोपी 20 वर्षीय शादी शुदा महिला को जबरदस्ती उठाकर ले गया था. 3 महीने तक विदिशा में रखकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा. किसी तरह से महिला ने परिजनों को मामले की सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. सूचना के आधार पर पुलिस ने विदिशा पहुंचकर पीड़ित महिला को आरोपी के चुंगल से छुड़ाया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
विवाहिता को अगवा कर तीन महीने तक करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
लटेरी विधानसभा क्षेत्र की आनंदपुर पुलिस ने विवाहिता से दुष्कर्म मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने पीड़िता को भी आरोपी के चंगुल से मुक्त करवाया है.
विवाहित महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसडीओपी भंवर सिंह सिसोदिया ने बताया कि, 3 महीने पहले आरोपी महिला को लेकर फरार हो गया था. जिसकी शिकायत महिला के पति ने आनंदपुर थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने पति की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु की थी.