मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो जिलों में जुआरियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, प्लान बनाकर ऐसे किया गिरफ्तार - Action against bookies Vidisha

प्रदेश में पुलिस लगातार सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलावर को विदिशा में पुलिस ने 45 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं नरसिंहपुर में पुलिस ने तीन दिन के अंदर 414 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

police arrested gamblers
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

By

Published : Nov 18, 2020, 12:22 AM IST

विदिशा/नरसिंहपुर। प्रदेश के दो जिलों पर सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. विदिशा की पठारी थाना पुलिस ने जहां 45 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तो वही नरसिंहपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले तीन दिनों में 414 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

45 जुआरी एक साथ गिरफ्तार

विदिशा के पठारी थाना में मंगलवार को जुआरीयों का मेला जैसा माहौल देखने को मिला. मुखबिर की सूचना के आधार पर पठारी थाना पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर एक साथ 45 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा. मौके से पुलिस ने जुआरियों के पास से एक लाख पांच हजार रुपए नकद, 32 मोबाइल, 8 मोटर बाइक और एक कार बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े नामों के खुलासा होने की आशंका है.

तीन दिन में 414 जुआरियों पर दबिश

वहीं नरसिंहपुर जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, अवैध कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने और गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार पुलिस कार्रवाई कर ही है. एसपी अजय सिंह के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों में पुलिस ने 414 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी जुआरियों के पास से तीन लाख 73 हजार 517 रुपए जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details