विदिशा। पूरे देश में लॉकडाउन का दौर जारी है, इसके बावजूद आपराधिक प्रवृत्ति के लोग वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लॉकडाउन के चलते लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में लगी पुलिस को चकमा देकर लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं. मामला जिले के शमशाबाद बीट पिपलधार के मोतीपुरा गांव की है. जहां लॉकडाउन के दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार लोगों को अवैध इमारती लकड़ी की हेरा-फेरी करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इमारती लकड़ी की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - vidisha news
विदिशा के शमशाबाद बीट पिपलधार के मोतीपुरा गांव में अवैध इमारती लकड़ी की तस्करी कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है और साथ ही लगभग 6 हजार रूपये की लकड़ी बरामद की गई है.
बता दें की सुबह 5 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने हरकत में आकर दो मोटर साइकिल पर 4 लोगों को अवैध इमारती लकड़ी की हेरा-फेरी करते हुए गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध इमारती लकड़ी बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 6 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपियों से और भी तस्करी के मामले सामने आ सकते हैं.
वहीं नाकेदार शिवराज सिंह ने घेराबन्दी करते हुए चारों आरोपियों को रोका तो तस्करों ने उन पर हमला करने की कोशिश की और साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर मोटर साइकिल व लकड़ी छोड़कर भाग निकले. जिसके बाद पुलिस अमले ने लकड़ी और मोटर साइकिल जब्त कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.