विदिशा। विदिशा जिले में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अधरपकड़ अभियान जारी है. इसी बीच शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 8 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक शमशाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद शमशाबाद पुलिस थाना प्रभारी ने टीम गठित कर बरुआखर गांव से आरोपी हनीफ को उसके ही घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विदिशा: आठ साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - 8 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने पिछले 8 साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
शमशाबाद पुलिस ने इनामी बदमाळ के साथ 3 अन्य आरोपियों को पकड़ा
बता दें आरोपी के उपर चोरी का मामला दर्ज था और वह पिछले 8 साल से फरार था. जिसके बाद आरोपी पर एसपी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था, जिसे आज शमशाबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. शमशाबाद पुलिस की टीम इन दिनों लगातार फरार वारंटी आरोपियों को पकड़ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक 307 का आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य दो स्थाई वारंटी आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.