मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के दौरे के बाद पुलिस सख्त, मास्क नहीं पहनने पर होगी कार्रवाई - थाना प्रभारी शकुंतला बुनिया

कलेक्टर के दौरे के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है, जिसके बाद एसडीएम अनिल सोनी, थाना प्रभारी शकुंतला बुनिया सहित पुलिस टीम ने नगर का भ्रमण किया. हालांकि इस दौरान तीन दुकानों को सील भी कर दिया गया.

action against not wearing masks
मास्क नहीं पहनने पर होगी कार्रवाई

By

Published : May 2, 2020, 12:49 PM IST

विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के सख्त निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. एसडीएम अनिल सोनी सहित थाना प्रभारी शकुंतला बुनिया ने नगर का भ्रमण कर जायजा लिया. इस दौरान तीन दुकान संचालक पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई. साथ ही दुकान को सील कर दिया गया.

नगर के विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. एसडीएम अनिल सोनी ने लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो. अगर ऐसा कोई व्यक्ति पाया जाता है, तो कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने दुकान संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा अगर कोई भी व्यापारी बिना मास्क के सामग्री बेचता हुआ पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details