जनप्रतिनिधि ही दे रहे प्लास्टिक को बढ़ावा, कैसे होगा प्लास्टिक मुक्त भारत - vidisha latest news
प्लास्टिक बैन करने को लेकर नेता हमेशा कोशिश करते हैं और दावा भी करते हैं कि देश को जल्द ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से दूर कर देंगे.लेकिन जब उनकी टेबल पर प्लास्टिक की बोतल दिखाई दे फिर इन दावों की पोल खुल जाती है.
जनप्रतिनिधि ही दे रहे प्लास्टिक को बढ़ावा
विदिशा। नगर पालिका शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कितनी गंभीर है, इसकी सच्चाई कानारा मैदान पर देखने को मिली. दरअसल विदिशा कानारा क्रिकेट फाइनल मैच के मंच पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, गंजबासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन मौजूद थीं. खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर हौसला भी बढ़ाया जा रहा था, तो दूसरी ओर प्लास्टिक मुक्त का दम भरने वाले जनप्रतिनिधियों के मंच पर प्लास्टिक की बोतल शोभा बढ़ा रही थी.