विदिशा। जून की प्रचंड गर्मी में शहरों से लेकर गांव तक पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए कहीं लोग मीलों दूर का सफर तय कर रहे हैं, तो कहीं दिन-रात लाइन में लगकर लोगों को एक घूंट पानी नसीब हो रहा है. यही हाल विदिशा जिले के गुलाबगंज का भी है. यहां के रहवासी 45 डिग्री तापमान में हाथों में बर्तन लिए घंटों पानी के टैंकर का इंतजार कर रहे हैं.
प्रचंड गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग, मीलों दूर का सफर करने को मजबूर - पानी के लिए मीलों की यात्रा
भीषण गर्मी में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. पानी के लिए कहीं लोग मीलों दूर का सफर तय कर रहे हैं, तो कहीं दिन-रात लाइन में लगने के बाद लोगों को एक घूंट पानी नसीब हो पा रहा है.
भीषण गर्मी में यहां के रहवासी पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. विदिशा जिले में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. जलस्रोत सूख चुके हैं, ऐसे में विदिशा, ग्यारसपुर, नटेरन, त्योंदा, कुरवाई, लटेरी, आनंदपुर तहसीलों में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. प्रशासन इन सबसे आज भी बेखबर बना हुआ है. वहीं रहवासियों का कहना है कि गर्मी आते ही चार महीने पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
मध्य प्रदेश में पानी की समस्या को देखते हुए वर्तमान सरकार ने सभी तक पानी पहुंचाने का दावा किया है. हर ग्रामवासी को पानी मिलने का अधिकार है. इसके लिए कानून बनाने की कवायद जारी है. अब देखना होगा कि कानून कब तक बनता है और इसके बनने के बाद भी यह योजनाएं अमल में आ पाती हैं या महज पिछली सरकारों की नल जल योजना की तरह फाइलों में कहीं दफ्न हो जाती है.