मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिन पानी सब सून: प्रदेश के हाईप्रोफाइल जिले में पानी का संकट, बूंद बूंद को तरसे लोग - नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह

प्रदेश का हाई प्रोफाइल जिला कहे जाने वाले विदिशा के कई इलाकों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. लोग बताते हैं कि, इस टीला खेड़ी इलाके के अधिकतर लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं, पानी के लिए कभी-कभी तो मजदूरी भी छोड़नी पड़ जाती है.

water problem
बूंद बूंद को तरसे लोग

By

Published : Jun 3, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 5:00 PM IST

विदिशा। 'रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून,' रहीम ने इस दोहे के माध्यम से लोगों को पानी के महत्व से रू-ब-रू करवाया था, इस दोहे की तर्ज पर सरकारों ने भी 'जल ही जीवन है' के नारों पर करोड़ों रुपए खर्च करके दीवारों को रंगवाया, लेकिन गर्मियां शुरू होते ही आज भी देश के कई इलाकों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हो जाते हैं. फाइलों में मुख्यमंत्री नल-जल योजना से लेकर तमाम तरह की योजनाओं ने जन्म लिया, लेकिन समय और बदलती सियायत के साथ, ये तमाम योजनाएं फाइलों में दफन होकर रह गईं.

बूंद बूंद को तरसे लोग

मध्य प्रदेश का सबसे हाई प्रोफाइल जिला कहे जाने वाले विदिशा के कई इलाकों के लोग पानी को तरस रहे हैं. ये समस्या किसी एक गर्मी के सीजन की नहीं है, ऐसा लगता है कि, गर्मी में पानी की समस्या इन इलाकों के लिए रिवाज बन गया है. विदिशा के टीलाखेड़ी, पुरनपुरा, शेरपुरा में जल स्तर गिर जाने से पानी के लिए महिला, पुरुष, और बच्चे, हर किसी को संघर्ष करना पड़ रहा है. इन इलाकों में नगर पालिका का टैंकर कभी पांच दिन, तो कभी एक सप्ताह में पहुंचता है. जिससे परिवार के हर सदस्यों को पानी के लिए संघर्ष करना होता है. पानी का टैंकर आते ही भीड़ उमड़ पड़ती है. लोग कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग भूल जाते हैं.

लोग बताते हैं, इस टीला खेड़ी इलाके के अधिकतर लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं, पानी के लिए कभी-कभी तो मजदूरी भी छोड़नी पड़ती है. ये लोग नगर पालिका में कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. इलाके में पाइप लाइन तो डल गई, लेकिन सालों गुजरने के बाद भी पानी नहीं आ सका. यही हाल दूसरे इलाकों का भी है. जब किसी को पता चलता है कि, पानी का टैंकर आने वाला है, तो पूरा परिवार किसी काम के लिए नहीं जाता, बल्कि पानी के टैंकर का इंतेजार करता है. जब कभी पानी की बहुत आवश्यकता होती है तो, कई किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है.

नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह भी मानते हैं कि, शहर के कुछ इलाकों में जल स्तर गिरने की वजह से पानी की बड़ी समस्या है. नगर पालिका ने पानी के टैंकरों का एक रूट निर्धारित किया है. ताकि सबको पानी मिल सके. हलाली डेम से पानी आने का प्लान पास है, अगर विदिशा में हलाली डेम से पानी आ जाता है तो, सभी जगह पानी की परेशानी खत्म हो जाएगी.

Last Updated : Jun 3, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details