मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यवस्थाएं चौपट! वैक्सीनेशन का मैसेज आया पर नहीं लगा टीका, हंगामा - विदिशा वैक्सीनेशन सेंटर

विदिशा में टीका लगवाने पहुंचे लोगों ने हंगामा कर दिया. लोगों का कहना है कि मैसेज आने के बावजूद टीका नहीं लगाया जा रहा है. यह कैसा न्याय है.

ruckus on vaccination center
वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा

By

Published : May 15, 2021, 9:03 PM IST

विदिशा। जिले के नीम ताल के पास बना कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे लोग परेशान हो गए. दरअसल, लोगों को टीकाकरण का मैसेज तो आया, लेकिन जब सेंटर पर पहुंचे तो लोगों को टीका लगाया ही नहीं गया. इस पर लोग नाराज हो गए और धरने की बात कहने लगे.

टीका नहीं लगने पर गुस्साए लोग.

टीकाकरण नहीं होने से लोग परेशान
टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों को टीका नहीं लगाया गया. इस पर लोग बिफर गए. दूरदराज से आए लोगों ने कहा कि जब तक वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा तब तक हम यहीं रहेंगे. हम पर मैसेज आया है तो हम वैक्सीनेशन जरूर कराएंगे. लोगों ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि हमें गुमराह किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की व्यवस्था नहीं है.

300 किमी. दूर से पहुंचे लोग
वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों ने कहा कि 300 किलोमीटर दूर से जान जोखिम में डालकर टीका कराने आये हैं. बार-बार आना संभव नहीं है. कोरोना काल है, अगर बार-बार टीके के लिए आते रहे और संक्रमित हो गए तो इसका जिम्मेवार कौन होगा. इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया. वहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग धरना देने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की समझाइश दी.

मैसेज आने के बाद भी नहीं हुआ वैक्सीनेशन
दरअसल, 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए विदिशा के स्कूल माधवगंज क्रमांक एक में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. आज केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे. उनका कहना था कि उन्हें आज वैक्सीनेशन के लिए मैसेज भेज कर बुलाया गया था. यहां पोर्टल पर नाम न होने का कहकर वापस भेजा जा रहा है. हमने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था, उसके बाद हमें आज के दिन का शेड्यूल दिया गया था. उसी आधार पर हम यहां आए हैं. वहीं कैंसिलेशन का कोई भी मैसेज हमें नहीं दिया गया. सिर्फ टेक्निकल फाल्ट कहकर हमें वापस भेजा जा रहा है.

वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन खत्म, घंटों लाइन में लगने के बाद लोग वापस लौटे

पिछले कुछ दिनों से 18 प्लस वैक्सीनेशन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से लोग खासे परेशान हैं. दरअसल कई लोगों को जो सैकड़ों किलोमीटर दूर हैं, लेकिन उन्हें सेंटर विदिशा दिया गया है. बीते दिन कई लोग ग्यारसपुर से भी वैक्सीनेशन के लिए आए थे. कई व्यक्ति जो बाहर से टीका लगवाने के लिए आए थे उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

ऑनलाइन हमने जो 100 डोज बुक किए हैं, उनको ही हम टीके लगा पा रहे हैं. हमारे स्टेट से आर्डर हैं कि एक सत्र के 100 लोगों को वैक्सीन टीके लगवाए जाएं.

डॉक्टर दिनेश शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी

टेक्निकल प्रॉब्लम से गया मैसेज
वैक्सीनेशन केंद्र पर एक कर्मचारी ने बताया कि सुबह से कुछ लोग आए हैं, जिनके मोबाइल पर मैसेज तो आए हैं लेकिन उनका हमारे सिस्टम पर उनकी कोई जानकारी नहीं है. हमारे सिस्टम में 160 लोगों को वैक्सीनेशन की सूचना है. उन्हीं को लगाया जा रहा है. इसका कारण कोई टेक्निकल प्रॉब्लम है.

वैक्सीन की तो कमी है, यह तो हम सभी जानते हैं. हमारे देश के प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से उत्साहित किया था कि आप जाएं वैक्सीन लगवाएं. इस पर 18 से लेकर 44 के बीच के युवाओं ने अपना योगदान देने की कोशिश की है. हम अब यहां आयें हैं तो वैक्सीन मिल नहीं रही है.

अभिषेक कपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details