विदिशा। जिले के नीम ताल के पास बना कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे लोग परेशान हो गए. दरअसल, लोगों को टीकाकरण का मैसेज तो आया, लेकिन जब सेंटर पर पहुंचे तो लोगों को टीका लगाया ही नहीं गया. इस पर लोग नाराज हो गए और धरने की बात कहने लगे.
टीकाकरण नहीं होने से लोग परेशान
टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों को टीका नहीं लगाया गया. इस पर लोग बिफर गए. दूरदराज से आए लोगों ने कहा कि जब तक वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा तब तक हम यहीं रहेंगे. हम पर मैसेज आया है तो हम वैक्सीनेशन जरूर कराएंगे. लोगों ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि हमें गुमराह किया जा रहा है. वैक्सीनेशन की व्यवस्था नहीं है.
300 किमी. दूर से पहुंचे लोग
वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों ने कहा कि 300 किलोमीटर दूर से जान जोखिम में डालकर टीका कराने आये हैं. बार-बार आना संभव नहीं है. कोरोना काल है, अगर बार-बार टीके के लिए आते रहे और संक्रमित हो गए तो इसका जिम्मेवार कौन होगा. इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ रोष जताया. वहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग धरना देने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की समझाइश दी.
मैसेज आने के बाद भी नहीं हुआ वैक्सीनेशन
दरअसल, 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए विदिशा के स्कूल माधवगंज क्रमांक एक में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. आज केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे. उनका कहना था कि उन्हें आज वैक्सीनेशन के लिए मैसेज भेज कर बुलाया गया था. यहां पोर्टल पर नाम न होने का कहकर वापस भेजा जा रहा है. हमने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था, उसके बाद हमें आज के दिन का शेड्यूल दिया गया था. उसी आधार पर हम यहां आए हैं. वहीं कैंसिलेशन का कोई भी मैसेज हमें नहीं दिया गया. सिर्फ टेक्निकल फाल्ट कहकर हमें वापस भेजा जा रहा है.
वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन खत्म, घंटों लाइन में लगने के बाद लोग वापस लौटे