विदिशा।वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर पर हजारों की संख्या में लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना गाइडलाइन का भी जमकर उल्लंघन हो रहा है. ताजा मामला जिले के लटेरी के आनंदपुर का है जहां से चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां वैक्सीनेशन के लिए आए अधिकतर लोग न तो मुंह पर मास्क लगाए हुए थे और न ही शारीरिक दूरी का उन्हें कोई ख्याल था. इन सब के बाद भी अधिकतर लोगों को टीके की कमी के चलते मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.
डोज 200 आदमी 1 हजार
दरअसल, जिले के आनंदपुर में सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर 200 डोज लगनी थी, जिसके लिए लगभग 1000 व्यक्ति पहुंच गए. हालांकि यहां लोगों ने अपनी बारी आने के लिए बकायदा आधारकार्ड को लाइन में लगा दिया. लेकिन खुद भी कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन करते दिखे. दरअसल, कुछ लोगों के पास मास्क तो थे, लेकिन उन्होंने मुंह और नाक को न ढकने की बजाय किसी ने एक कान पर सिर्फ लटका रखा था, तो किसी ने ठोड़ी के नीचे. यहां अधिकतर लोग ऐसे थे, जिनके पास मास्क था ही नहीं.
जागरूकता बढ़ी तो वैक्सीन घटी
दरअसल, शहर में पहले लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक नहीं थे, लेकिन अब जब जागरूक हुए हैं तो वैक्सीन की समस्या आ रही है. वैक्सीन के कम डोज मिलने के कारण, वैक्सीनेशन के सेंटर भी कम कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी किया गया है.