विदिशा। चाचौड़ा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर सियासत गरमाई हुई है. जहां एक ओर विधायक लक्ष्मण सिंह अपनी विधानसभा चाचौड़ा में लटेरी को जोड़कर जिला बनवाने के प्रयास में जुटे हैं. जिसके लिए वह हाल में ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर लटेरी की जनता चाचौड़ा में जोड़े जाने के विरोध में सड़कों पर आंदोलन कर रही है.
सिरोंज-चाचौड़ा के बीच पिस रही लटेरी की जनता, 'लक्ष्मण-नाथ' की मुलाकात से है खफा - Laxman-Nath' meets Latteri
लटेरी तहसील को चाचौड़ा से जोड़कर जिला बनाए जाने की मांग को लेकर विधायक लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की, जिसके विरोध में जनता सड़क पर प्रदर्शन कर रही है क्योंकि स्थानीय लोग अकेले सिरोंज को जिला बनाए जाने के पक्ष में हैं.
सिरोंज को जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से क्षेत्र की जनता उठाती रही है, पर चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह सिरोंज से जुड़े हुए लटेरी तहसील को चाचौड़ा में जोड़कर जिला बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसके विरोध में लटेरी की जनता लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन देकर सिरोंज को जिला बनाने की मांग कर रही है. जनता का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी.
बीजेपी कार्यकर्ता ने क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मण सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि वह अपने राजनीतिक लाभ के लिए लटेरी की जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं.