विदिशा।गर्मी का मौसम आ चुका है, इसके साथ ही पानी की समस्या भी शुरू होे गई है. शहर के सौराई में भीषण जल संकट के चलते अब लोग पानी की तलाश में घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं. इस बीच नाराज लोग बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मोदारों की अनदेखी के चलते लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. और वह दफतरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
अधिकारियों की अनदेखी से लोग परेशान
सौराई के रहवासियों का आरोप है कि पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है. कई बार लोगों ने नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को परेशानी के बारे में जानकारी भी दी है. लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया. लोगों का आरोप है कि, 'जब नल कनेक्शन नहीं था तो कहते थे नल कनेक्शन करवाइए और जब नल कनेक्शन है तो फिर भी पानी नहीं मिल पा रहा'. ये भी आरोप लगाए गए हैं कि, सरकारी हैंडपंप से भी पानी नहीं आ रहा है, जिस वजह से कोरोनाकाल में भी लोग पानी की तलाश में घर से बाहर निकल रहे हैं.