मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीण लामबंद, नारेबाजी कर प्रशासन से की ये मांग

विदिशा जिला पंचायत में हो रही ब्लास्टिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की. उनकी मांग है कि क्रेशर मशीनों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए, इससे उनके घरों और खेतों को बड़ा नुकसान हो रहा है.

ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामवासी

By

Published : Jun 26, 2019, 7:14 PM IST

विदिशा। जिला पंचायत क्षेत्र के करैया गांव में पत्थर तोड़ने के ठेकेदारों के तरीकों से रहवासी परेशान हैं. ब्लास्टिंग के खिलाफ लामबंद होकर नारे लगाए. लोगों का आरोप है कि ये ब्लास्टिंग अवैध रूप से की जा रही है. इस ब्लास्टिंग से उनके घरों की दीवारों को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि क्रेशर मशीनों को तुरंत बंद किया जाए.

ब्लास्टिंग के विरोध में ग्रामवासी हुए लामबंद


दरअसल, जिला पंचायत में हो रही ब्लास्टिंग के विरोध में प्रशासन से गुहार लगाते हुए नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि गांव में जो ब्लास्टिंग की जाती है, उससे घरों की और मंदिर की दीवारों में दरार पड़ चुकी है. मवेशी और फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग के चलते अब उनके खेतों में फसल नहीं उगती है.
गांव के निवासी निरंजन राजपूत बताते हैं कि पूरा गांव वायू प्रदूषण की चपेट में है, कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है. सरपंच ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं की गई तो हम चक्काजाम करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details