मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू कार्तिक का महीना, स्नान करने बेतवा तट पहुंच रहे श्रद्धालु - बेतवा नदी

विदिशा की बेतवा नदी में अब कार्तिक स्नान शुरू हो गया है. घाटों पर मौजूद आचार्य राजेंद्र ने बताया कि कार्तिक के महीने में स्नान करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. यह बेतवा घाट ऐतिहासिक घाट कहलाता है, यहां समय समय पर तीज त्योहारों पर श्रद्धालु आते हैं पुण्य कमाते आते हैं.

devotees worshiping
पूजा करते भक्त

By

Published : Nov 1, 2020, 1:49 PM IST

विदिशा। शरद पूर्णिमा के बाद से कार्तिक का महीना लग जाता है, श्रद्धालु कार्तिक स्नान करने बेतवा नदी पहुंच रहे हैं, हल्की-हल्की ठंड के बीच बेतवा के घाटों पर सुबह-सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान का पुण्य लाभ लेने पहुंचे. बेतवा के घाटों पर विधान आचार्य विराजमान हैं जो श्रद्धालुओं को कार्तिक स्नान की कथा भी सुना रहे हैं. घाटों पर मौजूद आचार्य राजेंद्र ने बताया कि कार्तिक के महीने में स्नान करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

इस बार श्रद्धालुओं को दो बार स्नान करने का मौका मिला है. पहले अधिक मास के कारण महिलाओं ने बेतवा तट पर स्नान का पुण्य लाभ लिया. अब श्रद्धालु कार्तिक स्नान करने पहुंच रहे हैं. स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु ठाकुर का सिंहासन अपने साथ लेकर आ रहे हैं. जहां पर स्नान करने के बाद ठाकुर जी को भी स्नान कराया जा रहा है. ठाकुर जी को विराजमान कर सुगंधित पुष्पों से उनका पूजन भी किया जा रहा है. यह बेतवा घाट ऐतिहासिक घाट कहलाता है यहां समय समय पर तीज त्योहारों पर श्रद्धालु आते हैं पुण्य कमाते आते हैं.

बेतवा घाट पर सुबह से ही कई पुजारी मौजूद रहे, जो भक्तों को पूजा करने की विधि बताकर उनसे पूजा करवाते दिखे. घाट पर महाकाल के साथ कई भगवानों के मंदिर भी मौजूद हैं. यहां स्नान कर श्रद्धालु भगवान की भक्ति में लीन हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details