मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा : बैंक से पैसे निकालने के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - Central Government

लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा खातों में गरीब और असहाय लोगों के जनधन खातों में रुपए आने लगे हैं. जिसके चलते पैसे निकालने के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने लगी है. इसी कड़ी में विदिशा जिले के सिरोंज के पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की लोग धज्जियां उड़ा रहे है.

There was a crowd of people withdrawing money at Sironj's Punjab National Bank
सिरोंज के पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने लोगों की लगी भीड़

By

Published : Apr 16, 2020, 5:49 PM IST

विदिशा। प्रदेश भर में लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा खातों में गरीब और असहाय लोगों के जनधन खातों में रुपए आने लगे हैं. जिसके चलते पैसे निकालने के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने लगी है. इसी कड़ी में विदिशा जिले के सिरोंज के पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की लोग धज्जियां उड़ाते दिखे. बैंक में पैसे निकालने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है.

सिरोंज के पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने लोगों की लगी भीड़

जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन करने का अपील कर रहा है. इसके बावजूद भी लोग केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए सहायता राशि बैंक से निकालने की जद्दोजहद में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद पंजाब बैंक प्रबंधन और जिला प्रशासन भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में नाकाम दिख रहा है.

वही लॉकडाउन का पालने करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रोजमर्रा की चीजें लोगों को घर पर ही उपलब्ध करने की व्यवस्था की गई है. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के खाते में दिये गये पैसे के कारण बैकों में भीड़ उमड़ रही है. लेकिन बैंक प्रबंधन भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details